वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

UN News

विशेष

शान्ति और सुरक्षा सीरिया में गत रविवार (8 दिसम्बर 2024) को बशर अल-असद शासन के पतन के बाद, देश में गहन अनिश्चितता के दौर पसर गया है. ऐसे में, नवीन, स्थिर एवं व्यवस्थागत ढंग से राजनैतिक बदलाव सुनिश्चित करने में संयुक्त राष्ट्र की भूमिका बहुत अहम रहेगी. साथ ही देश में 2011 में गृहयुद्ध शुरू होने के समय से सक्रिय रहे विभिन्न समूहों एवं गुटों को एकजुट करने के प्रयास भी जारी रखने होंगे.

ये भी ख़बरों में

जलवायु और पर्यावरण सऊदी अरब में, जल एवं भूमि संसाधनों पर बढ़ते दबाव को देखते हुए, किसानों को नई सिंचाई तकनीकें अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.
शान्ति और सुरक्षा संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत गेयर पैडरसन ने सीरिया में नए प्रशासन के प्रमुख और कार्यवाहक सरकार के प्रधानमंत्री के साथ मुलाक़ात की है. उन्होंने ज़ोर देकर कहा है कि सीरियाई जनता के नेतृत्व में विश्वसनीय व समावेशी ढंग से राजनैतिक बदलाव प्रक्रिया की अगुवाई की जानी अहम है. सीरिया में पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन के पतन के बाद, यूएन के विशेष दूत देश की यात्रा पर हैं.