समूह
दिखावट
![](http://upload.wikimedia.org/wikipedia/commons/thumb/4/46/IICCR_G005_May_1st_rally_in_Bucharest.jpg/220px-IICCR_G005_May_1st_rally_in_Bucharest.jpg)
संज्ञा
- एक जगह एक से अधिक लोगों या वस्तुओं का मिलकर होना
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
समूह संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. एक हो तरह की बहुत सी चोजों का ढेर । राशि ।
२. समुदाय । झुंड । गरोह ।
समूह हितवादो संज्ञा पुं॰ [सं॰] जनता के हित के साधन में तत्पर रहनेवाला । जनता का प्रतिनिधि । विशेष—याज्ञवल्क्य ने लिखा है कि किसी स्थान का शासन धर्मज्ञ, निर्लोभ और पवित्र समूह हितवादियों के हाथ में देना चाहिए ।