भट्ठी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]भट्ठी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ भ्राष्ट, प्रा॰ भठ्ठ]
१. विशेष आकार और प्रकार का ईंटों आदि का बना हुआ बड़ा चूल्हा जिसपर हलवाई पक्वान्न बनाते, लोहार लोहा गलाते, वैद्य लोग रस आदि फूँकते अथवा इसी प्रकार के और और काम करते हैं । (भिन्न भिन्न कार्यों के लिये बट्ठियों का आकार और प्रकार भी भिन्न भिन्न हुआ करता है ।) मुहा॰—भट्ठी दहकना = किसी का कारबार जोरों पर होना । बहुत आय होना (व्यंग्य) ।
२. देशी मद्य टपकाने का कारखाना । वह स्थान जहाँ देशी शराब बनती हो ।