सामग्री पर जाएँ

बूट

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

बूट ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ विटप, हिं॰ बूटा]

१. चने का हरा पौधा ।

२. चने का हरा हरा दाना ।

३. वृक्ष । पेड़ पौधा । उ॰—सीता राम लषन निवास वास सुनिन को सिद्धि साधु साधर बिवेक बूट सों ।—तुलसी (शब्द॰) ।

बूट ^२ संज्ञा पुं॰ [अं॰] एक प्रकार का अंग्रेजी ढंग का जूता जिससे पैर के गट्टे तर ढँक जाते हैं ।