लोरा बुश
दिखावट
लोरा बुश अमेरिका के 43 राष्ट्रपति जार्ज बुश कि पत्नी है।
महिलाओं के मुद्दों से गहरा लगाव
[संपादित करें]लोरा बुश को महिलाओं के मुद्दों से गहरा लगाव है। इसके लिए वह कई देशों की महिलाओं से मिलकर बात करती रहती हैं। मार्च २०१६ में उन्होंने भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री मल्लिका शेरावत से मिली। इस मौके पर महिलाओं के मुद्दों पर ढेरों बातें हुई। मल्लिका ने इस मुलाकात के बारे में कहा कि यह मुलाकात बहुत ही मजेदार रही और इसका अनुभव बहुत अच्छा रहा।[1]
सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ www.arrechintu.com/miscellaneous/laura-bush-se-mili-mallika-sherawat/