काकस/कॉकस
दिखावट
काकस अथवा कॉकस (अंग्रेजी:Caucus) राजनैतिक दलों या प्रत्याशियों के ऊपर उनके समर्थकों द्वारा बहस करने की बैठक को कहते हैं। इस शब्द की उत्पत्ति संभवतः संयुक्त राज्य अमेरिका में हुई थी। संयुक्त राज्य अमेरिका की राजनीति और सरकार में कॉकस की बैठकों का प्रयोग प्रायः नीति-निर्धारण या राजनैतिक प्रत्याशियों के चुनाव के लिए किया जाता है।