सामग्री पर जाएँ

अंतःनाम और बहिःनाम​

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

बहिःनाम​ (exonym, ऍक्ज़ोनिम) किसी समुदाय, मानव जाति या देश के ऐसे नाम को कहते हैं जो उसे किसी बाहर के ग़ैर-सदस्य गुट ने दिया हो। इसके विपरीत अंतःनाम (endonym, ऍन्डोनिम) किसी समुदाय, मानव जाति या देश के ऐसे नाम को कहते हैं जो उस समूह के सदस्यों ने उसे स्वयं दिया हो। उदाहरण के लिये जर्मनी का नाम उसे ग़ैर-जर्मन लोगों ने दिया था और वह उस देश का बहिःनाम​ है। जर्मन लोग स्वयं उस देश को डोय्चलैंड बुलाते है और वह उस राष्ट्र का अंतःनाम है। इसी तरह पश्चिम बंगाल में कोलकाता उस शहर का बांग्लाभाषियों द्वारा प्रयोग होने वाल अंतःनाम था जबकि उसके बहिःनाम​ हिन्दीभाषियों के लिये 'कलकत्ता' और अंग्रेज़ीभाषियों के लिये 'कैलकटा' थे।[1][2]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. Working group on Exonyms Archived 2009-05-01 at the वेबैक मशीन, United Nations Group of Experts on Geographical Names (UNGEGN)
  2. UN document discussing exonyms Archived 2009-10-01 at the वेबैक मशीन (PDF)