चेहरा
दिखावट
चेहरा (face) कई प्राणियों के सिर के सामने वाली ओर पाया जाने वाला भाग है जिसमें कई ज्ञानेन्द्रियां उपस्थित होती हैं, हालाँकि हर प्राणी का चेहरा नहीं होता।[1] स्तनधारियों में आमतौर पर मुख पर नाक, कान, मुँह (जिसमें स्वाद-बोध रखने वाली जिह्वा होती है) और आँखें होती हैं। मानव व अन्य स्तनधारी इनसे अपनी भावनाएँ भी प्रकट करते हैं, तथा इसे एक-दूसरे को पहचानने व मौखिक संचार के लिए भी प्रयोग करते हैं।[2]
इन्हें भी देखें
[संपादित करें]सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ "Year of Discovery, Faceless and Brainless Fish". 2011-12-29. मूल से 6 अक्तूबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि December 11, 2013.
- ↑ Moore, Keith L.; Dalley, Arthur F.; Agur, Anne M. R. (2010). Moore's clinical anatomy. United States of America: Lippincott Williams & Wilkins. पपृ॰ 843–980. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-1-60547-652-0.