सामग्री पर जाएँ

ईडो

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
ईडो
उच्चारण IPA: [ˈido]
सर्जक अन्तर्राष्ट्रीय सहायक भाषा अपनाने के लिए प्रतिनिधि-मंडल
तिथि / काल 2000
Setting and usage अन्तर्राष्ट्रीय सहायक भाषाएँ
वक्ता 100–200
Category (purpose)
Category (sources) एस्पेरांतो पर आधारित
राजभाषा मान्यता
औपचारिक मान्यता None
नियंत्रक संस्था यूनियोनो पोर ला लिंगुओ इंटरनासिओना ईडो
भाषा कोड
आइएसओ 639-1 io
आइएसओ 639-2 ido
आइएसओ 639-3 ido
भाषावेधशाला 51-AAB-db

ईडो (अंग्रेज़ी : Ido) एक आयोजित भाषा है जिसके निर्माता चाहते थे की वह एक वैश्विक भाषा बने। उसका व्याकरण अत्यंत नियमशील होनेके कारण वह बिलकुल आसानीसे सिखी जा सकती है। यह भाषा रोमन लिपि में लिखी जाती है जिसमें २६ अक्षर हैं।

उदाहरण: Ido es la maxim facila linguo. ईदो सबसे आसान भाषा है।

वर्णमाला

[संपादित करें]
  • इसके अक्षर हैं : a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z
    • स्वर : a e i o u
    • व्यंजन : b c d f g h j k l m n p q r s t v w x y z
    • digrami : ch sh qu
    • diftongi : au eu